कपास खरीद के नाम पर किसानों से हुई ठगी

करीब एक करोड का चूना लगाया किसानों को 
noman khan
झाबुआ ।  झाबुआ में किसानों से कपास की कथित उंचे दामो पर खरीदी को लेकर की गई ठगी का मामला सामने आया है और इस गोरखधंधे मे करीब एक करोड से अधिक की राशि की  ठगी की बात चर्चा में बनी हुई है । इसे लेकर किसानों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है ।



प्राप्त जानकारी के अनुसार सफेद सोने की खरीदी को लेकर मंडी परिसर में किसानों के साथ  बडा गडबढ झाला सामने आया है । जहां  100 से अधिक किसानों से कपास अजय एवं अभय पुरेाहित द्वारा  खरीद तो लिया गया किन्तु उन्हे बार बार चक्कर लगवाने के बाद भी पिछले 2 महीनों से पैसों का भुगतान नही किया जारहा है । और इस प्रकार एक करोड से अधिक की रकम की ठगी की बात चर्चा में बनी हुई है । पिछले दो महीनों से किसानों को भुगतान नही किया जारहा हेै । इसे लेकर कई किसानों ने अजीत और अजय नाम के व्यापारियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होने अभी तक पैसे नही दिये जारहे है । इसे लेकर किसानों ने अजीत और अजय को पुलिस थाने में भी सौपा था तथा एसडीएम को भी यह बात संज्ञान में लाई गई थी किन्तु  पुलिस ने इन्हे छोड दिया है तथा एसडीएम साहब ने भी कोई कदम नही उठाया है । किसानों ने इसे लेकर पुलिस को भी गुहार लगाई है । तथा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहूंचे तो पुलिस द्वारा भी उनकी रिपोर्ट नही लिखी जा रही है ऐसा किसानों का कहना है । इस बारे में एसडीएम अभय खराडी का कहना है कि  अजय एवं अभय पुरोहित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिये पुलिस थाना झाबुआ को लिखा गया है तथा इन व्यापारियों के विरुद्ध निश्चित ही कार्रवाही की जावेगी ।