कोरोना इफेक्ट: प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी 

निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक चलती रहेंगी बोर्ड परीक्षाएं 
भोपाल। कोरोना वायरस को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है। लेकिन बोर्ड की परीक्षाएं अपने निर्धारित टाइम टेबल के मुताबिक चलती रहेंगी। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान सरकारी टीचर्स और बाकी स्टाफ की छुट्टी नहीं रहेगी। निजी स्कूल टीचर्स और बाकी स्टाफ के लिए अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं। इससे पहले दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है।


स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों में अगले आदेश तक छुट्टी रहेगी। लेकिन 5 वीं, आठवीं, 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं पहले से तय टाइम-टेबल के मुताबिक चलती रहेंगी। स्कूलों में सिर्फ बच्चों की छुट्टी रहेगी। सरकारी स्कूलों में टीचर्स और बाकी स्टाफ को अपनी नियमित ड्यूटी पर आना होगा।
स्टाफ की छुट्टी नहीं
स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है। एक जगह पर बड़ी संख्या में बच्चों के इकट्ठा होने से बचने के लिए स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। स्कूल बंद होने से COVID-19 के हमले और उससे फैल रहे संक्रमण से बचने के लिए बच्चों के एक जगह बड़ी संख्या में इकट्ठा होने से बचा जा सकेगा।लेकिन इस दौरान बोर्ड परीक्षाएं चलती रहेंगी। सरकारी स्कूलों के शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ की छुट्टी नहीं रहेगी। प्राइवेट स्कूल इस संबंध में अपने स्तर पर फैसला ले सकते हैं।