कोरोना संक्रमण : मत्स्य जयंती पर चल समारोह स्थगित

स्थानीय स्तर पर समितियां करेंगी अपने आराध्य की पूजा-अर्चना
भोपाल, दुनियाभर में कोरोना वायरस की भयावहता के चलते जहां प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और अन्य समारोह आयोजनों पर रोक लगाई जा गई है, वहीं राष्टÑीय और अंतरराष्टÑीय खेल प्रतियोगिताओं में जनसमूह के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध सा लग गया है। इसी तारतम्य में मप्र मीना समाज सेवा संगठन द्वारा भी अपने आराध्य भगवान मीनेष का जयंती पर 29 मार्च को आयोजित होने वाला चल समारोह स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए मप्र मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह मीना ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते यह आयोजन अब विशाल और व्यापक स्तर पर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मीनेष जयंती के अवसर पर अब 29 मार्च को भोपाल में बालविहार स्थित संगठन के प्रांतीय कार्यालय मीना भवन तथा 11 मील होशंगाबाद रोड स्थित मीना छात्रावास भवन में भगवान मत्स्य की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर गठित समितियों द्वारा स्थानीय आधार पर भगवान मीनेष की पूजा-अर्चना कर मीनेष जयंती महोत्सव मनाया जाएगा, किंतु इस अवसर पर कहीं भी चल समारोह नहीं होंगे। इस आशय के निर्देश भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी जिला अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को दिए जा रहे हैं।