कोरोना वायरस: भारत जर्मनी से मंगाएगा 10 लाख 'प्रोब' जांच किट

देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी लैब में होगी कोरोना की टेस्टिंग 
नई दिल्ली. जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के सरकार ने अब बड़े पैमाने पर जांच की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार बहुत जल्द ही देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी लैब में कोरोना वायरस की टेस्टिंग सुविधा शुरू कर सकती है. इसके अलावा मान्यता प्राप्त निजी लैब को भी जल्द ही टेस्ट शुरू करने की अनुमति मिल सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार ने जर्मनी से 10 लाख जांच किट मंगाने का ऑर्डर दिया है.


आपको बता दें कि कोरोना वायरस की जांच के लिए 'प्रोब' नाम की जिस किट का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह जर्मनी से आती है. देश में फिलहाल एक लाख टेस्टिंग किट ही उपलब्ध है. भारत सरकार ने 10 लाख और टेस्टिंग किट का ऑर्डर किया है. ICMR निजी कंपनियों द्वारा तैयार की जा रहीं देसी किट का विकल्प भी लेकर चल रहा है.
केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए तमाम उपाय अपनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ICMR ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग क्षमता कई गुना बढ़ाने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संबंधित मामलों की जांच क्षमता 6500 प्रतिदिन पहुंच चुकी है. बहुत जल्द ही देश के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी प्रयोगशालाओं में भी कोरोना वायरस की टेस्टिंग शुरू करने की दिशा में काम चल रहा है.