कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर की गई कार्यवाही  


sanjay sharma
खरगोन, बुधवार शाम को प्राण् स्वाण् केन्द्र ऊन से एक मरीज को चिकित्सक द्वारा जॉच कर कोरोना संभावित को रेफर किया गया थाए जिसे जिला चिकित्सालय खरगोन में मेडिसीन विशेषज्ञ द्वारा जॉच की गईए जॉच उपरांत मरीज सामान्य पाया गया फिर भी ऐहतियातन तौर पर मरीज को क्वारेंटाईन सेन्टर दामखेड़ा में रखा गया है। विभागीय टीम द्वारा निगरानी की जा रही हैए संपूर्ण जिले में मैदानी अमला अलर्ट किया गया हैए मैदानी अमला सर्दीए खॉसीए बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजो की पहचान कर रही हैए एवं किसी भी प्रकार गंभीग स्थति होने पर जिले में कुल 50 एवं जिला स्तर पर 04 आरण्आरण्टीण् टीमो का गठन किया गया हैए मैदानी अमले एवं कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के अधिकार पर आरण्आरण्टी टीम तत्काल उपचार की कार्यवाही कर रही हैए आम नागरिक सर्दीए खॉसीए बुखार एवं सांस लेने में तकलिफ की समस्या होने पर जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम पर सूचना देवेए मरीज को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं हैए टीम मरीज के घर पर ही आवश्यक उपचार उपलब्ध करवायेगीए एवं जिले में अबतक अन्य राज्यो एवं अन्य देशो से जो नागरिक आये थेए जिनकी सूचना विभाग को मिली थीए उन समस्त नागरिको की जॉच कर ली गई हैए जो जॉच में सामान्य पाये गये हैए और विभाग द्वारा सतत निगरानी करते हुये कॉल सेन्टर पर आये कॉल एवं अन्य सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार तत्काल कार्यवाही की जा रही है । जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में अबतक कुल 225 सूचनायें मिली जिन पर त्वरित कार्यवाही की गईए एवं सीएम हेल्पलाईन पर कुल 42 शिकायत प्राप्त हुई जिनमें 17 का निराकरण किया जा चुका हैए एवं शेष 25 पर कार्यवाही की जा रही है । जिले में विदेश से आये हुये कुल 60 नागरिको का जिला आरण्आरण्टीण् टीम द्वारा परीक्षण एवं परिवार की कांउसलिंग की गई तथा 14 दिनो तक उन्हें होम क्वेरेन्टाईन में रखा गया इन 60 में से 41 यात्रियो की सूची आईडीएसपी शाखा राज्य स्तर से प्राप्त हुई थीए तथा शेष 19 नागरिको को जिला आरआरटी टीम द्वारा अन्य माध्यमो से जानकारी प्राप्त की गई थी । वर्तमान में क्वेरेन्टाईन सेंटर दामखेड़ा में 50 बिस्तरए सामुण् स्वाण् केन्द्र बरूड़ 08 बिस्तरए प्राण् स्वाण् केन्द्र मेनगॉव 02ए प्राण् स्वाण् केन्द्र आशापुर 06 बिस्तर की व्यवस्था है ।