कोरोना वायरस से नगर सेन बाबा के दर्शनों पर प्रतिबंध 

awdhesh dandotia
मुरैना/दिमनी। प्राचीन नगर सेन बाबा के दर्शन करने सम्पूर्ण भारत वर्ष से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते है। किंतु अचानक कोरोना वायरस रोग के चलते कमेटी के सदस्यों ने पूर्ण रूप से पूजा करने पर पाबंदी लगा दी है। 
केन्द्र सरकार हो या म.प्र. सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए प्राचीन मंदिरों पर जाने पर रोक लगा दी गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्राचीन नगर सेन बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामदीन स्वामी एवं गंगा सिंह तोमर उपाध्यक्ष के आदेशानुसार नगरसेन बाबा पर पूजा अर्चना करने के लिए बहारी प्रांतों से आने वाले भक्तों से आग्रह किया है कि जब तक भारत में पूर्णत: कोरोना खत्म नहीं हो जाऐ तब तक दर्शन करने मत आना। अगर आ भी जाते है तो बगैर जांच के मंदिर पर जाना वर्जित होगा। आप के सहयोग की जरूरत है। वहीं कोरोना के भय से हाईस्कूल, इंटर मिडिल प्राईमरी की बोर्ड परीक्षाओं पर भी रोक लगा दी गई है। इसके लिए शिक्षक गेट पर सूचना चस्पा करते हुए।