कोविड-19 की जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

24 घंटे संचालित रहेंगे  सभी नियंत्रण कक्ष


dharmendra yadav
सीहोर,कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर संचालित विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारियों सहित 24 घंटे के लिए पालीवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।       सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर में संचालित नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 8959077028 जारी करते हुए प्रभारी डॉ.नीतेश को बनाया गया है। सीएचसी बुदनी नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 9479595484 जारी करते हुए डॉ.नरेन्द्र सौंधिया को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सामु.स्वा.केन्द्र इछावर नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 9926319681 जारी करते हुए ब्लाक कम्युनिटी मोबीलाइजर श्री नरेन्द्र मालवीय को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सिविल अस्पताल आष्टा में प्रभारी अधिकारी डॉ.नेहा अरोरा को बनाया गया है तथा नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 9407551874 जारी किया गया है। सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 7247704460 जारी करते हुए डॉ.रामकुमार झा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।


       विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रभारियों तथा ड्यूटी स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि जन सामान्य से कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एकत्रित कर प्रभारी अधिकारी को तत्काल अवगत कराएंगे। फिल्ड की रिपोर्ट सीएचसी,पीएचसी से लेकर सेक्टरवार कम्प्यूटर रूम में दिए गए निर्धारित प्रपत्र में दर्ज कराएंगे। सभी हाउस क्वारेंटाईन की सूची तैयार कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर प्रभारी अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।