khemraj morya
शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बमेर निवासी एक महिला चंदा पत्नी हरीराम जाटव उम्र 30 वर्ष की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे की है। जब वह पानी भरने कुंए पर पहुंची थी। घटना के बाद मृतिका के शव को पुलिस ने बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में मर्ग की कायमी कर ली।
कुए में गिरने से महिला की मौत