भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लोकतंत्र, न्याय और सच्चाई की जीत बताया है। उन्होंने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब मध्यप्रदेश में लोककल्याणकारी सरकार के गठन का रास्ता साफ होगा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर चुन चुनकर अत्याचार करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ यह फैसला महत्वपूर्ण है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पहले फ्लोर टेस्ट में आनाकानी करके, फिर विधानसभा को 26 अप्रैल तक स्थगित करके लोकतंत्र और प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का जो प्रयास किया था, उसे प्रदेश की जागरूक जनता भलीभांति समझ रही थी। अब सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है, उससे प्रदेश की जनता को सरकार के छल कपट से मुक्ति और विकास के रास्ते पर दोबारा कदम बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
लोक कल्याणकारी सरकार के गठन का रास्ता साफ होगाः विष्णुदत्त शर्मा