लॉकडाउन के दौरान किए जा सकेंगे वन विभाग के समस्त कार्य   


dharmendra yadav
सीहोर, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरे देश एवं प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस संबंध में संपूर्ण देश-प्रदेश सहित जिले में धारा 144 लागू की गई है जिसमें अतिआवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका, नगर पंचायत, रेल्वे आदि को इससे मुक्त रखा गया है। वनमण्डलाधिकारी वनमंडल सामान्य द्वारा गृह विभाग भारत सरकार के आदेशानुसार वन विभाग को कोराना वायरस के दौरान लॉकडाउन, बंद आदि से छूट दिया जाना प्रतिवेदित किया गया है।   
 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा वन विभाग के समस्त कार्यालीयन, क्षेत्रीय कार्यों में संलग्न वन अमले, चौकीदार एवं मजदूरों को कोरोना वायरस से संबंधित सावधानियों को बरतने के साथ कार्य करने के लिए छूट संबंधी आदेश जारी किया गया है।