praveen namdev
जबलपुर। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफा सौंपने के बाद महाधिवक्ता शशांक शेखर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार 20 मार्च को प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग को इस्तीफा भेजा। इसी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ और अपने राजनीतिक गुरु राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के प्रति आभार ज्ञापित किया। श्री शेखर ने पूर्व महाधिवक्ता राजेंद्र तिवारी के कार्यकाल में अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद वे महाधिवक्ता नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल महज एक वर्ष का रहा। इस अवधि में राज्य शासन की ओर से विभिन्न मामलों में पक्ष रखा।
महाधिवक्ता शशांक शेखर ने दिया इस्तीफा