महिला पंतजलि योग समिति ने सूखे रंगों के साथ मनाया फागोत्सव

कारोना  वायरस को लेकर जनाजगृति का लिया संकल्प 
noman khan
झाबुआ ।  महिला पतंजलि योग समिति झाबुआ द्वारा महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय बहादूर सागर स्थित बडे हनुमान मंदिर पर सूखे रंगों से फागोत्सव धुमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान हनुमानजी के समक्ष पूजा अर्चना करके भजनों की प्रस्तुति के साथ ही धार्मिक फाग गीतों-- मंदरिया मे उडे रे गुलाल पीलो रंग केसरियों जैसे गीतों पर नृत्य करके अपनी भक्ति भावना व्यक्त की ।



पंतजंलि योग समिति के सुश्री रूकमणी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं की सूमाज में सार्थक भूमिका पर चर्चा की । होलीकोत्सव के रंगों के बारे में बताया गया कि जिस प्रकार से रंगों से आपसी भाईचारे एवं परस्पर स्नेह प्रेम का आदान प्रदान होता है  उसी प्रकार योग  एवं प्राणायाम के माध्यम से समाज एवं समुदाय को आरोग्य का सन्देश दिया जा सकता है । अपने शरीर को  स्वस्थ रखने से पूरे समाज में इसका वातावरण निर्मित होगा ।  महिलाओं ने कोराना वायरस को लेकर भी चर्चा की तथा नियमित योग करने से शरीर की प्रतिरोधात्मक शक्ति बढने की बात भी कही । इस अवसर पर योग समिति की सुश्री रूकमणी वर्मा, ज्योति जोशी, मधु जोशी, वंदना मालवीय, भारती सोनी, माया पंवार, ममता जैन, राधा पटेल,विनिता टेलर, भावना टेलर, कमला सोलंकी, शोभा राठौर, नीता शाह, साधना चैहान, अनिला बैस, रजनी पाटीदार, कृष्णा शेखावत, प्रभा सिसौदिया, कीर्ति टेलर सहित बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने इस बार होली सूखे कण्डो से जलाने का संकल्प लिया ।