amjad khan
शाजापुर, मौसम के अचानक बदलने से शाजापुर जिले के कई गांवों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल बर्बाद हुई है. किसानों की समस्या को देखते हुए शाजापुर के डोकरगांव और पिपलिया नौलाय में पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने किसानों के बीच पहुंचकर नुकसान हुई फसल का जायजा लिया. साथ ही जिला प्रशासन को किसानों की हरसंभव मदद के लिए कहा गया. इस अवसर पर कमलसिंह, बहादुर सिंह, रमेश पालीवाल के खेतों का निरीक्षण कर बर्बाद फसल का शीघ्र ही सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही.
ओलावृष्टि और तेज बारिश से बर्बाद फसलों का भीमावद ने लिया जायजा