khemraj morya
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम भटनावर निवासी नीरज बैरागी पुत्र सुरेशचंद्र बैरागी के बैंक खाते से किसी अज्ञात ठग ने तीन बार में लगभग 56 हजार रूपए पार कर दिए। उक्त मामला तीन मार्च का है। लेकिन पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 419, 420 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी नीरज बैरागी ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल नम्बर 9993255710 पर किसी अज्ञात व्यक्ति का 8617565913 नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह पेटीएम हेड ऑफिस से बोल रहा है और उसका पेटीएम एकाउंट बंद होने वाला है। अपडेट करने के लिए उसे कुछ जानकारी चाहिए। इसके बाद उक्त ठग की बातों पर विश्वास कर फरियादी ने उसे पेटीएम खाते की पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद केवायसी अपडेट करने के नाम पर एक बार में 35999, दूसरी बार 9999, तीसरी बार 9999 कुल 55997 रूपए ट्रांसफर कर लिए। जिसकी शिकायत पीडि़त नीरज ने पुलिस थाने जाकर की।
पेटीएम की केवायसी अपडेट करने के नाम पर अज्ञात ठग ने ठगे 56 हजार रूपए