पूर्व सरपंच विष्णुप्रतापसिंह मीणा को मातृ शोक


gajraj singh meena
राजगढ़। भाजपा सुठालिया मण्डल के पूर्व अध्यक्ष एवं ग्राम कड़ियाहाट के पूर्व सरपंच विष्णुप्रतापसिंह मीणा, धरमसिंह मीणा, लोकेश मीणा व लाखनसिंह मीणा की पूज्य माताजी एवं पटेल अम्बिकाप्रसाद मीणा की धर्मपत्नी श्रीमती कैलाशबाई का देहावसान हो गया। करीब 57 वर्ष की उम्र में ह्रदय गति रुक जाने के कारण दुखद निधन हो गया। वे बेहद धार्मिक स्वभाव की मिलनसार  महिला थी। पूर्व सरपंच चंद्रषेखर मीणा, निरंजन मीणा की काकी मां का गांव के मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पूर्व विधायक नारायणसिह पंवार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नारायणसिंह सलरियाखेड़ी, पंचायत सचिव भारतसिंह मीणा सहित गणमान्य नागरिक, समाजिक बंधु एवं रिष्तेदार और ग्रामीण जनों ने शामिल होकर अपनी ओर से शोक श्रद्वांजलि अर्पित की।