समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
amjad khan
शाजापुर। प्राकृतिक प्रकोप से संबंधित कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं रखें, इससे संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त हुई हो उसका निराकरण 07 मार्च तक करें। यह बात कलेक्टर डॉ वीरेन्द्रसिंह रावत ने सोमवार को समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा के दौरान कही। बैठक में कलेक्टर डॉ रावत ने निर्देश दिए कि 07 मार्च तक प्राकृतिक प्रकोप की कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं रहना चाहिए। प्राकृतिक प्रकोप से संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त हुई है उसे तत्काल निराकृत करें। इस दौरान विभिन्न विभागों को दिए गए समयसीमा वाले पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समयसीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गई। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा राहत राशि के प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के लिए कहा। इस मौके पर कलेक्टर ने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक उपलब्धी हासिल करने पर राजस्व अधिकारियों को शाबाशी दी। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण करने के लिए अधिनस्थ स्टॉफ को लगाएं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर वीपीसिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।