सब्जी वाले घर . घर जाकर देंगे सब्जी . कलेक्टर श्री पुष्प


devendra yadav
मन्दसौर, कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बताया गया कि सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए अधिक मात्रा में लोग इकट्ठे नहीं होए इस बात को ध्यान में रखते हुए अब कोई भी सब्जी मंडी में इकट्ठा नहीं होगा। बल्कि हर घर.घर तक सब्जी वाले सब्जी बेचने जाएंगे। अपने घर तक आने वाले सब्जी विक्रेता से सब्जी खरीद सकते हैं। लोगों को बाहर निकलने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। बाहर नहीं निकलेए भीड़ ना लगाएंए घर पर ही रहे एवं अपने साथ अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रखें। सुरक्षित रहते हुए अपने आप को बचाए। सुरक्षित रहने में ही सबकी भलाई है। सुरक्षित रहते हुए ही खरीदारी करें। खरीदारी भी अति आवश्यक हो तभी करें। घर से ऐसे ही बिना काम से ना निकले। अति से अति महत्वपूर्ण काम हो तभी घर से बाहर निकले।