सड़क पर खड़े ट्रेक्टर से भिड़ी बुलेरो, वन विभाग के एसडीओ चौहान सहित पांच लोग घायल


क्रॉस मामला हुआ दर्ज 
khemraj mourya
शिवपुरी। शिवपुरी श्योपुर रोड़ पर पोहरी के पास मनोहर ढ़ाबे के आगे वन विभाग श्योपुर के एसडीओ की डीएस चौहान की शासकीय बुलेरो कार सड़क पर खड़े एक ट्रेक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। इस घटना में एसडीओ चौहान सहित उनका चालक हरीशंकर शर्मा सहित ट्रेक्ट पर सवार महेंद्र सिंह यादव, पंचम सिंह कुशवाह और प्रताप यादव घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों वाहन चालकों की रिपोर्ट पर से क्रॉस कायमी कर ली है। 
जानकारी के अनुसार श्योपुर एसडीओ डीएस चौहान शिवपुरी से श्योपुर अपने शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 02 एबी 5879 से जा रहे थे। रात्रि करीब सवा 9 बजे उन्होंने अपना वाहन मनोहर ढ़ाबे पर चाय पीने के लिए रोका और चाय पीने के बाद वह श्योपुर के लिए रवाना हो गए। वहां से 2 किमी दूर पहुंचने पर सड़क किनारे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली व कटर मशीन खड़ी थी। जिसमें उनकी बुलेरो  कार टकरा गई। इस घटना में बुलेरो में सवार एसडीओ श्री चौहान और हरिशंकर पुत्र जगन्नाथ शर्मा घायल हो गए। जबकि ट्रेक्टर के बोनट पर बैठे महेंद्र सिंह यादव, पंचम सिंह कुशवाह और प्रताप यादव को भी इस घटना में चोटें आई हैं। पुलिस ने बुलेरो चालक हरीशंकर शर्मा की रिपोर्ट पर से अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। वहीं रामलखन पुत्र गजराज सिंह यादव निवासी पिपरघार की रिपोर्ट पर से बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 02 एबी 5879 के चालक के खिलाफ उन्हीं धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।