संजय पार्क के विकास के लिए ''मुखी'' संत निरंकारी मंडल से सहयोग की अपेक्षा की


awdhesh dandotia
मुरैना। चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मुरैना शहर के पार्को को स्वच्छ रखने, उनको विकसित करने के मकसद से मैं हूं कबाडी अभियान के द्वितीय भाग शुरू किया है। इस कार्य में सामाजिक संस्थान आम जन बढ चढकर हिस्सा ले रहे है तथा पार्को के विकसित करने में अपनीे ओर से मदद कर रहे है। चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने शहर में स्थित संजय पार्क को जन सामान्य के लिए विकसित करने तथा इस पार्क में समुचित व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए '' मुखी'' संत निरंकारी मंडल, संत निरंकारी कालोनी आमपुरा से अपेक्षा की है।
 चंबल कमिश्नर ने  '' मुखी'' संत निरंकारी मंडल मुरैना को लिखे पत्र में कहा है कि चंबल संभाग के जिला मुरैना मुख्यालय पर '' मैं हूं कबाडी'' अभियान भाग-2 के अंतर्गत चंबल क्षेत्र की उन्नति, प्रगति,सफाई, स्वच्छता, अच्छे स्वास्थ्य हेतु शहर के पार्को को विकसित किया जा रहा है, जिसमें सभी सामाजिक संगठन, संस्थाए व जन सहयोग कर रहे है। अभी हाल ही में चंबल कालोनी स्थित पार्क को विकसित किया गया है। वहां पर महिलाओं एवं पुरूषों के लिए ऑपन जिम तथा बुजुर्गो एवं बच्चों के लिए बाल पुस्तकालय का लोकार्पण किया गया है। शहर में निवासरत सभी पुरूष महिलााए तथा बुजुर्ग एवं बच्च्ेा प्रात: एवं सांयकाल घूमना एवं व्यायाम करना तथा पुस्तकालय में पुस्तकों का अध्ययन कर लाभान्वित हो रहे है। उन्होने मुखी संत निरंकारी मंडल मुरैना से अपेक्षा की है कि वे शहर में स्थित संजय पार्क को जनसामान्य के लिए विकसित करने तथा समुचित व्यवस्थाओं में सहयोग करे ।