सरकार बदली लेकिन पूर्व सरकार के बैनर नहीं हटे 


khemraj mourya
शिवपुरी। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के बदलने के बाद भाजपा की शिवराज सरकार बनने के बाद भी शहर में लगे पूर्व की सरकार के सभी बैनर हर चौराहे और शासकीय दफ्तरों पर लगे हुए हैं। प्रदेश में सरकार बदले चार दिन बीत चुके हैं। लेकिन वह बैनर यथावत ही हैं। शहर के माधव चौक पर शिवपुरी टॉकिज के नीचे आज भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो लगा बैनर लगा हुआ है।