सत्येन्द्र सिंह बने शहडोल कलेक्टर

कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार से किया मुक्त


भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार को 8 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार सत्येन्द्र सिंह उपसचिव पशुपालन को शहडोल कलेक्टर बनाया है। वहीं शहडोल कलेक्टर ललित कुमार दाहिमा को उपसचिव जीएडी, बीएस जामोद अपर सचिव जेल एवं परिवहन को संचालक पंचायत राज, श्रीमन शुक्ला एमडी कृषि उद्योग विकास निगम को एमडी राज्य सहकारी विपणन संघ, स्वाति मीणा नायक एमडी राज्य सहकारी विपणन संघ को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल, छवि भारद्वाज ओएसडी को अपर आयुक्त आदिवासी विकास, मनोज खत्री एमडी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को उप सचिव जेल एवं अमर पाल सिंह अपर आयुक्त राजस्व सागर संभाग को उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास बनाया गया है। वहीं दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव अब विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार से मुक्त होंगी। एम. कालीदुरई (भारतीय वन सेवा) आयुक्त-सह-संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक कृषि उद्योग विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। छवि भारद्वाज द्वारा अपर आयुक्त आदिवासी विकास का कार्यभार ग्रहण करने पर अभिषेक सिंह अपर आयुक्त आदिवासी विकास के प्रभार से मुक्त होंगे। नंदकुमारम एमडी मप्र राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ संचालक पीईबी का प्रभार अतिरिक्त सौंपा गया है। अविनाश लवानिया संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ एमडी मप्र राज्य भण्डार गृह निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है। लवानिया द्वारा एमडी मप्र राज्य भण्डार गृह निगम का कार्यभार ग्रहण करने सुफिया फारूकी वली एमडी मप्र राज्य भंडार गृह निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।