अन्य न्यायाधीश भी रहे साथ
परिसर में संचालित कैंटिन सहित अन्य दुकानें बंद करने के निर्देश जारी
praveen namdev
जबलपुर। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल, प्रशासनिक न्यायाधिश संजय यादव, न्यायाधिश प्रकाश श्रीवास्तव,न्यायाधिश सुजय पॉल तथा रजिस्टार जनरल ने गुरूवार को हाईकोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिवक्ता वर्ग भी उनके साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव के लिए हाईकोर्ट प्रशासन ने चीफ जस्टिस के निर्देश पर आवश्यक दिश-निर्देश जारी किये।
रजिस्टार जरनल राजेन्द्र कुमार वाणी ने बताया कोराना वायरस की रोकधाम तथा बचाव के लिए केन्द्र व प्रदश सरकार द्वारा समय-समय पर एडवायजरी जारी की गयी थी। जिसके मददेनजर निरीक्षण के बाद उक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये है। उच्च न्यायालय के कर्मचारियों फलू, बुखार, खांसी व सर्दी आदि से पीड़ित होने पर डॉक्टर से परामर्श लेंगे। किसी भी कर्मचारी में कोई संदिग्ध लक्षण दिखाई देने पर उसके सहकर्मी रजिस्ट्रार जनरल को तत्काल सूचना देंगे। जहां तक संभव हो कर्मचारी एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे और कार्यस्थल पर सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। दोपहर 3 बजे के बाद फाईलिंग सेक्शन द्वारा कोई भी याचिका, आवेदन, दस्तावेज आदि स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कोर्ट परिसर में वकीलों के अलावा लिपिक और पक्षकार अधिक संख्या में भी एकत्रित नहीं होंगे। बिना कारण कोर्ट परिसर में प्रवेश करने पर भी रोक लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान चीफ जस्टिस ने पूरे हाईकोर्ट परिसर में सेनेटाईजेशन और साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीजे ने किया हाईकोर्ट का निरीक्षण