सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 4372 लोंगो को दिया प्रशिक्षण दिया 

awdhesh dandotia
मुरैना। सेन्ट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरैना द्वारा बेरोजगार ग्रामीण बीपीएल युवक/युवतियों को कुशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें बैंक सुविधा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। जिसमें वर्ष 2011 से 2020 तक 142 कार्यक्रमों में 4 हजार 372 छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया है। सेन्ट आरसेटी के निर्देशक आरके सक्सेना ने बताया कि संस्था में 17 मार्च 2016 को कार्यभार ग्रहण किया था। जिसमें अभी तक 134 बैचों में 429 प्रशिक्षणार्थियों को शासन द्वारा आयोजित सामाजिक अंकेक्षण का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्रदान किया गया। इस संस्था को ए ग्रेडिंग प्रदान की गई है। यह बात उन्होंने डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास से कही। इस पर कलेक्टर ने संस्था आरसेटी को उत्कृष्ट कार्य करने एवं छात्र-छात्राओं को स्वावलम्बी बनाने पर उन्होंने बधाई दी है।