षाम 5 बजे नागरिकों ने घरों के बाहर निकलकर बजाई थाली


sanjay shrma
खरगोन, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोकहित एवं लोक स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री के आव्हान पर रविवार को षहर की जनता ने स्वेच्छता से जनता कफ्र्यू का पालन किया। वहीं षाम 5 बजे सभी नागरिक अपने-अपने घरों के बाहर आए और थालियां, तालियां, घंटिया, म्यूजिक, ताषे आदि बजाकर तथा फटाखे फोड़कर कोरोना वायरस की रोकथाम में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों का अभिवादन किया।