स्कार्पियों गाड़ी पर फायर कर अपने दुश्मन को मारने के लिए किया कातिलाना हमला

पुलिस ने तीन आरोपियों पर दर्ज किया हत्या प्रयास का मामला
khemraj morya
शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के खिरिया गांव तिराहे के पास दिनारा रोड़  पर तीन आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से स्कार्पियों गाड़ी में जा रहे चंद्रपाल पर फायर कर दिए। जिससे उसके हाथ में गोली लगी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 307, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। 
जानकारी के अनुसार बीती शाम 7 बजे चंद्रपाल पुत्र रामजीवन यादव उम्र 23 निवासी ईसाई चौक खैलार बबीना झांसी उप्र अपनी स्कार्पियों गाड़ी से दिनारा की ओर आ रहा था। तीन युवकों अनिकेत पुत्र भरत यादव, अजय पुत्र वीरू सिंह यादव, भरत पुत्र करतार यादव निवासीगण ग्राम रसोई थाना बबीना झांसी उप्र सेे उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के कारण उक्त तीनों आरोपियों ने चंद्रपाल को जान से मारने की नियत से उस समय उस पर फायर कर दिया। जब वह स्कार्पियों गाड़ी से कहीं जा रहा था।  गोली चंद्रपाल के हाथ में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए और पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया।