स्कूल वाहन व यात्री बस में भिडंत, 8 घायल     

awdhesh dandotia
मुरैना। यात्री बस व स्कूल वाहन भिडंत में आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के यात्री बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। 


हादसा कैलारस में राजपुरा के पास एमएस रोड पर हुआ। कैलारस में संचालित द राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल का स्कूल वाहन बुधवार की सुबह मुरैना से स्कूल स्टाफ को लेकर स्कूल जा रहा था।


तभी सबलगढ़ की ओर से आ रही मां वैष्णो बस सर्विस की बस, स्कूल वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों में प्रियंका पत्नी मोनू शर्मा निवासी मुरैना, भूपेन्द्र सिंह तोमर पुत्र होतम सिंह मुरैना, रामनिवास पुत्र पंचम सिंह प्रजापति मुरैना, राधामोहन पुत्र सतीष कुलश्रेष्ठ मुरैना, आकाश अग्रवाल पुत्र वासुदेव मुरैना, अरविंद पुत्र दिनेश शर्मा मुरैना, गौरव सिंघल पुत्र रामप्रकाश सिंघल मुरैना व लविश पुत्र रज्जू खान मुरैना शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल भर्ती कराया गया है।