khemraj mourya
शिवपुरी। पोहरी कस्बे में कोरोना वायरस के मरीज संबंधी एक पोस्ट डालने पर दो युवकों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस पोस्ट के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल बन गया था।
जानकारी के अनुसार पोहरी निवासी एक युवक धर्मेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सनसनी फैला दी। पोस्ट में उल्लेख किया गया था कि पोहरी के सोनी पुरा में मिला कोरोना वायरस का मरीज प्रशासन ने लिया अपने कब्जे में मचा हड़कंप इस पोस्ट के बाद पूरे कस्बे में दहशत फैल गई जो कि आज जनता कफ्र्यू था लोगों ने सोशल मीडिया पर जैसे ही इस पोस्ट को पढ़ा वह सक्रिय हो गए। इसी दौरान इस पोस्ट की सत्यता जानने के लिए प्रशासनिक टीम ने खोजबीन शुरू की। बाद में एसडीएम पल्लवी वैद्य ने इस पोस्ट को झूठा और भ्रामक मानते हुए धर्मेंद्र शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस में धर्मेंद्र शर्मा और एक अन्य युवक के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली। इन दोनों आरोपियों को भ्रामक पोस्ट डालने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने वाले दो युवकों पर मामला दर्ज