amjad khan
शाजापुर। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले के स्वसहायता समूहों को 10 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने दिया है। सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा ने बताया कि मास्क के निर्माण से स्वसहायता समूहों की आमदनी बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि मास्क बनाने के लिए गणेश स्वसहायता समूह नारायणगढ़, बुमतलई माताजी स्वसहायता समूह नारायणगढ़, संत रविदास स्वसहायता समूह गिरवर तथा मोमन बड़ोदिया के जागृति स्वसहायता समूह, शिवशक्ति स्वसहायता समूह एवं श्रीराम स्वसहायता समूह को मास्क बनाने का ऑर्डर दिया गया है।
स्वसहायता समूहों को मिला 10 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर