अगले टीएल तक निराकरण कराना सुनिश्चित करें : कलेक्टर
awdhesh dandotia
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरदास्त नहीं, इसके लिये अधिकारी गंभीरता से लम्बित शिकायतों का समय पर निराकरण करें। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन के पोर्टल पर उच्च शिक्षा की 26 शिकायतें लम्बित है। जिनमें ऐसी शिकायतें है कि विद्यार्थी मुरैना जिले के है, उन्होंनेे परीक्षायें दीं है। जबकि रिजल्ट में अनुपस्थित या शून्य दर्शाया गया है। इस प्रकार की शिकायतें जीवाजी यूनिवर्सिटी की गंभीर है। इन्हें अगले टीएल में निराकरण कर जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि और उच्च शिक्षा की ओर से मुरैना में अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर निराकरण बतायें। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को टीएल बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, समस्त एसडीएम, नगर, निगम, जिलाधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि पहाडगढ़ जनपद की पोर्टल पर 23 शिकायतें पेंशन के संबंध में लम्बित है। जिनमें बीपीएल एवं पेंशन से संबंधित है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपात्र है। उन्हें पोर्टल से डिलीट कराये जो पेंशन के हकदार है। जिनमें कल्याणी महिला की पेंशन देना शामिल है। इसमें ऋण माफी के तहत कई अधिकारियों द्वारा कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है। ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाही करें। कन्ट्रॉलिंग ऑफीसर अधीनस्थों के वेतन नहीं काटेंगे तो मैं स्वयं जिला कोषालय से कन्ट्रॉलिंग ऑफीसर का वेतन आहरित नहीं होने दूंगी। बैठक में कलेक्टर ने गौशालाओं की समीक्षा की। जिसमें सबलगढ़ के अन्तर्गत 4 और जौरा के अन्तर्गत 3 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर 31 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये है। पीएम किसान योजना के तहत लक्ष्य पूर्ण नहीं करने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार का वेतन आहरित नहीं करें। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिये है कि पीएम किसान योजना के अन्तर्गत लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों का वेतन मार्च माह का आहरित नहीं किया जावे।
तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर मंडी सचिव मुरैना एसडी गुप्ता, सीमएचओ झुण्डपुरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दिये है। समीक्षा के दौरान जौरा जनपद सीईओ द्वारा मछली तालाबों की मैपिंग कार्य नहीं करने पर उनका मार्च माह का वेतन रोकने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिये है।
विधानसभा प्रश्नों के जबाव समय पर उपलब्ध करावें
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने समस्त जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि 16 मार्च से विधानसभा प्रारंभ होगी। इसके पूर्व विधानसभा प्रश्न समस्त विभागों में प्राप्त हो रहे है। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में अपर कलेक्टर के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें।
इस वर्ष गेहूं खरीदी 25 मार्च से होगी
बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीदी इस वर्ष 25 मार्च से प्रारंभ होगी। इसके लिये जिले में 48 केन्द्र बनायें गये है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं 1925 रूपये प्रति क्विटंल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पंजीयन में त्रुटि हुई है या गेहूं के स्थान पर सरसों लिख गया है वे किसान पोर्टल पर जाकर सुधार करा सकते है।