उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के 7 शिक्षक दिल्ली में सम्मानित

amjad khan
शाजापुर। शून्य निवेश पर नवाचार अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 07 शिक्षकों को विगत 01 मार्च 2020 को आईआईटी नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में भारत सरकार मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में जिले के शिक्षा केन्द्र परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शिप्रे, जिला शिक्षा केन्द्र शाजापुर एवं डाईट प्राचार्य डॉ बालेन्दु श्रीवास्तव को जिले की उपलब्धि एवं नेतृत्व के लिए प्रदेश में जिले के सबसे अधिक शिक्षक चयनित होने पर सम्मानित किया गया। समारोह में शून्य निवेश पर नवाचार अपनाने वाले शासकीय प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड मक्सी शिक्षक दिनेश भावसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय मटेवा शिक्षक विक्रमसिंह राजपूत, शासकीय प्राथमिक विद्यालय पलसावद शिक्षक रमेशचन्द्र मालवीय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय उचोद शिक्षिका श्रीमती ममता राठौर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ावद शिक्षक रामगोपाल मालवीय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय जलोदा शिक्षिका श्रीमती भावना श्रीकार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय अक्याचौहानी शिक्षिका श्रीमती शीला उपाध्याय को अपने-अपने विद्यालयों मे शिक्षा में शून्य निवेश पर नवाचार अपनाने एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।