विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये हर संभव प्रयास हों   

- मतदाताओं को मतदान करने में कहीं कोई परेशानी नहीं हो 
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण तोमर के अधिकारियों को निर्देश 
awdhesh dandotia
मुरैना। विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा में होने वाले उप चुनाव की तैयारियां अभी से पूर्ण की जाये। वहां स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये हर संभव प्रयास हों। मतदान के दौरान पूरी तरह शान्ति व्यवस्था बनी रहे। भयमुक्त मतदान हो। मतदाताओं को मतदान करने में कहीं कोई परेशानी नहीं हो, बनाई जा रही एस.एस.टी, एफ.एस.टी, व्ही.एसटी. और व्ही.व्ही. की टीम पूरी तरह से प्रभावी कार्यवाही करें। जो शेडों क्षेत्र है। वहां विजिलेन्स की तरह काम हो। शेडों एरिया में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे, बेवकास्टिंग और वीडियो ग्राफी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिये अभी से टेण्डर की कार्यवाही कर ली जाये। यह निर्देश मध्यप्रदेश भोपाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण तोमर ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा में होने वाले निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये।       


बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, आयोग की उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल.के पाण्डे, जौरा एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर, नीरज शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ तरूण भटनागर, एडीएम एसके मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ एवं नोडल अधिकारी मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण तोमर ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। अगर मतदान केन्द्रों को बदलने अथवा बढ़ाने की आवश्यकता हो तो तत्काल प्रस्ताव आयोग को भेज सकें। उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि एक भी मतदाता सूची से वंचित नहीं रहे। जो नये मतदाता 18 वर्ष आयु के बढ़ रहे है। उनके दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। ऐसे पुराने मतदाताओं के नाम पूरी सावधानी के साथ जोड़े, उनसे पूछे की पहले नाम कहा जुड़ा था। वहां से नाम कटवाया है या नहीं। बी.एल.ओ. के पूर्ण संतुष्ट होने पर ही नाम जोड़े जाये। फर्जी नाम जुडऩे अथवा पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ गंभीर कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है। उनके नाम सूची से हटायें। यह कार्य एक अभियान के रूप में लें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वीडियो ग्राफी हर क्षेत्र में बेहतर हो, इसकी मार्किंग एवं मॉनीटरिंग भी की जाये। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काष्ट को लकर इश्यू रहा है। लेकिन लोंगो में समझदारी भी बढ़ी है। सभी अधिकारी इसके लिये सजग रहें। कन्ट्रॉल रूम अच्छी तरह से प्रभावी हो। चुनाव के दौरान हर चीज पर नजर रखी जाये। अधिकारी पूरी तरह से अपडेट रहें। यह नहीं समझें कि पिछले चुनाव हाल ही में कराये थे, यह भी चुनाव करा लेंगे। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में स्थिति परिस्थिति बदलती है। आदेश निर्देश भी चैन्ज होते है। हमें उन्हें अच्छी तरह से पढऩा होगा तथा अपडेट रहकर अपने कार्य को सम्पादित करना होगा। उन्होंने आने वाले प्रेक्षकों की समुचित व्यवस्था करने, लाइजनिंग ऑफीसर नियुक्त करने के निर्देश भी दिये। चुनाव का रिकॉर्ड पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। चुनाव का समय गर्मी में रहेगा, हर मतदान केन्द्र पर छाया एवं पेयजल की व्यवस्था रहे। हर मतदान केन्द्र पर बनाये गये रेम्पो का निरीक्षण कर लें, अगर टूट गये हो तो पुन: निर्मित करायें। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने की पहल करें। श्री तोमर ने बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता जो मतदान केन्द्र पर मतदान करने नहीं आ सकते है। उनका मतदान उनके घर से कराने की प्रक्रिया को भी बताया। इसके लिये बी.एल.ओ. को प्रशिक्षण दिलाने की बात भी कही। श्री तोमर ने जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दास से कहा कि चुनाव में लगने वाली सामग्री का आंकलन कर प्रस्ताव शीध्र भिजवायें।       
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव से कहा कि वे बल्नरेवल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का परीक्षण पुन: करा लें। ऐसे केन्द्रों पर फ्लेग मार्च कर सुरिक्षत मतदान का वातावरण तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि जितनी पुलिस कम्पनियां मांगी जायेगी, हम भेंजेगे, लेकिन मतदान शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र एवं पूरी पारदर्शिता के साथ हो।     
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने उप चुनाव जौरा की तैयारियों का पावर प्रजेनटेंशन देते हुये बताया कि जौरा क्षेत्र में 7 पुलिस स्टेशन है, लगभग 295 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। 295 ही बी.एल.ओ तैनात किये गये है। 24 सुपरवाइजर बीएलओ बनाये गये है। पूरी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 43 हजार 541 मतदाता है। इनमें 688 सर्विस मतदाता और 1 हजार 857 मतदाता, 80 वर्ष से ऊपर के है। 3 हजार 212 दिव्यांग मतदाता है। विधानसभा एवं लोकसभा के समय की कोई निर्वाचन याचिका नहीं है। कलेक्टर ने बताया कि 17 फरवरी से एफ.एल.सी. का कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सीरिज का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण हो गया है। कलेक्टर ने बताया कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 43 हजार 541 मतदाताओं मेें से 1 लाख 32 हजार 45 पुरूष और 1 लाख 11 हजार 482 महिला एवं 14 अन्य मतदाता है। उन्होंने बताया कि इसमें जनरल रेशे 844 और ई.पी. रेशो 60.11 है। कलेक्टर ने कहा कि जौरा विधानसभा चुनाव 2013 में 67.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो लोकसभा में घटकर 47.35 प्रतिशत रह गया था। वर्ष 2018 जौरा में 71.35 प्रतिशत और जो लोकसभा 2019 में घटकर 61.95 प्रतिशत हुआ था। उन्होंने आयोग को आश्वस्त किया कि आगामी जौरा उप चुनाव में 71 प्रतिशत तक मतदान कराने की पुरजोर कोशिश रहेगी। बैठक में आयोग की ओर से आये अधिकारियों में सहायक प्रोग्रामर प्रवास जैन, राजीव जैन, उप संचालक वित्त श्रीमती अनास्तासिया कुंजुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।