16 से 18 घंटे की डयूटी फिर भी ना परेशानी न थकान हावी

कोरोना वायरस से आमजनों को सुरक्षित कर लॉकडाउन का अफसर करा रहे हैं पालन
awdhesh dandotia
जौरा। कोरोना वायरस से आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए जहां चिकित्सक तो मेहनत कर ही रहे हैं पुलिस बल एवं अन्य कर्मचारी भी लगे हुए है। साथ ही लॉक डाउन पालन कराकर मुस्तैदी के साथ जौरा अनुभाग में पदस्थ अफसर 16 से 18 घंटे की डयूटी के बाद भी ना उन्हें परेशानी है और न ही थकान हावी होती है।
फोटो:- 14 मुरैना 05
नीरज शर्मा एसडीएम:- नीरज शर्मा जौरा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी है लगातार 22 दिनों से लॉक डाउन एवं शासन के नियमों का पालन कराते हुए लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने में कडी मेहनत कर रहे है। 16 से 18 घंटे की डयूटी करने के बाद भी शर्मा के चेहरे पर न थकान है और न ही कोई परेशानी। प्रात: 6 बजे से ही अपने राजस्व अमले के साथ नगर की सडकों, गली मौहल्लों में घूमने वाले नीरज शर्मा को भली भांति लोग पहचानने लगे है।
फोटो:- 14 मुरैना 06
सुजीत सिंह भदौरिया:- जौरा अनुभाग के एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी जौरा, भदौरिया पर वर्तमान में कैलारस एवं सबलगढ का भी प्रभार है। लॉक डाउन पालन कराने में तो भदौरिया सक्रिय है साथ ही पुलिस के अन्य कार्यों मेें भी उन्हें मेहनत के क्षेत्र में देखा जा सकता है। प्रात: 6 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिदिन कार्य करना उनकी मेहनत को दर्शाता है। कोरोना के वायरस से सुरक्षित करने के लिए आमजनों को खुद घरों में ही रहने की हिदायत देते भदौरिया सडकों के साथ छोटी-छोटी गलियों में भी नजर आते है।
फोटो:- 14 मुरैना 07
नरेन्द्र कुमार शर्मा टीआई:- जौरा थाने के टीआई नरेन्द्र कुमार शर्मा भी लॉक डाउन के बाद लगातार प्रात: 6 बजे से रात 12 बजे तक डयूटी कर रहे हैं फिर भी चेहरे पर तनाव थकान हावी नहीं है। लॉक डाउन का पालन कराने में आमजनों को शालीनता के साथ घरों में रहने की हिदायत देना, लोगों को अच्छा लगता है फिर भी चंद लोग बेवजह सडकों पर आ जाते है तो उनके विरूद्ध मामले भी सख्ती के साथ दर्ज कराए गए है। यही कारण है कि 90 फीसदी लॉक डाउन का पालन हो रहा है। इसके अलावा टीआई की सक्रियता अवैध कार्य करने वालों पर भी है। अवैध शराब व बेचने वाले डोडा, चूरा बेचने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है। शर्मा के साथ आरक्षक मानवेन्द्र जाट, असगर खांन, सुजान सिंह, प्रदीप त्यागी, हरिओम सिंह आदि स्टाफ भी बराबर डयूटीरत है। 
फोटो:- 14 मुरैना 08
कल्पना शर्मा प्रभारी तहसीलदार:- जौरा प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा भी अपने राजस्व अमले के आरआई पटवारियों के साथ 14 से 16 घंटे की डयूटी करने के बाद भी तरोताजा थकान विहीन नजर आती है। आमजनों को सडकों एवं गलियों में जाकर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए तरीके को शीलनता से समझाना अच्छा लगता है। शर्मा टीम के साथ 6 बजे से ही भ्रमण पर निकल जाती है। नगरीय क्षेत्र के साथ ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की सलाह लगातार दे रही है। इसी तारतम्य में नायब तहसीलदार मनोज धाकड, प्रदीप केन भी मेहनतरत है।
डा. व्यास भी सक्रिय 
जौरा स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डा. महेश व्यास व उनकी टीम भी लगातार 22 दिनों से सक्रिय नजर आ रही है। अस्पताल में लोगों की जांच, स्क्रीनिंग, डा. रवि माहेश्वरी श्रीमती वनिता सिंघल, श्रीमती अभिलाषा सिंघल व यहां पदस्थ अन्य चिकित्सक कर रहे है तो व्यास की देखरेख में गांवों मं भी चिकित्सकों की टीमें लगातार सक्रिय है। इसी तारतम्य में नगर परिषद सीएमओ की देखरेख में सफाई अमले के दिनेश शर्मा, महेश त्यागी, नीरज गौड, सूरज बाल्लमीक, पिंटू, गोपाल कुशवाह आदि भी डयूटी मुस्तैदी से कर रहे है।