21 दिनों तक भोजन के बाद कच्चा राशन वितरित, अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया



amjad khan
शाजापुर। महामारी के संकट के मद्देनजर लॉक डाउन में 21 दिनों तक नियमित भोजन पैकेट वितरण के बाद मो बड़ोदिया में कच्चा राशन जरूरतमंदों को घर-घर जाकर प्रदान किया। विषम परिस्थितियों के निर्मित होते ही ग्राम में छगन डांगरा, अंशुल हुरकट, नितिन शर्मा, चिकित्सक संदीप ठाकुर, पुलिस उपनिरीक्षक दीपक धुर्वे द्वारा श्रीराम सेवा समिति का गठन किया गया। समिति द्वारा जन सहयोग से 21 दिनों में लगभग आठ हजार पैकेट भोजन जरूरत मंदों के घर-घर पहुंचाए गए, इसके बाद बुधवार को कच्चा राशन वितरण किया गया। सेवा समिति के कार्य में लगे युवाओं द्वारा प्रतिदिन स्वयं की जान की परवाह किए बिना भोजन वितरण किए जाने की प्रशंसा की जा रही है। वितरण सेवा में अप्पू शर्मा, गोपाल राठौर, मोहित पाटीदार, सचिन राठौर, हरि दा, संदीप गोस्वामी, सीताराम गुर्जर एवं पेकिंग सेवा में नितिन वर्मा, विष्णु लोहार, गगन अग्रवाल, अनूप गुप्ता, पवन गुप्ता, मयंक हुरकट, महेश, नितेश गुप्ता, प्रशांत शर्मा आदि का सहयोग सराहनीय रहा। समिति ने सभी सहयोगियों दान दाताओं का आभार व्यक्त किया है।
भोजन वितरण के बाद किया रक्तदान
 उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद से लगातार शाजापुर के अभिषेक जैन और उनका परिवार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। बुधवार को भी जरूरतमंदों को एबी रोड पर भोजन कराया गया। इस दौरान अस्पताल से अर्जेंेट रक्त की जरूरत को लेकर फोन आया तो अभिषेक अपने साथी पे्रषित गुप्ता के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और तुरंत ही रक्तदान कर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया। प्रेषित और उनका परिवार भी अभिषेक के साथ जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है।