350 जरूरतमंदों को कराया भोजन, राहगीरों के लिए लगाया टेंट



amjad khan
शाजापुर। जनसेवा में जुटे परिवार के लोगों ने भीषण गर्मी को देखते हुए अब राहगीरों के लिए छांव का इंतजाम करने के लिए टेंट लगाया है। उल्लेखनीय है कि अभिषेक जैन, मनोहरसिंह बोड़ाना और उनका परिवार लॉक डाउन के दौरान एबी रोड से गुजरने वाले जरूरतमंदों को भोजन पानी उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान में भीषण के बढऩे से राहगीरों को रोड किनारे रूक कर भोजन करने में दिक्कत आ रही थी, जिसको देखते हुए गुरुवार से रोड किनारे टेंट का इंतजाम किया गया ताकि जरूरतमंद छांव में रूक कर आराम से भोजन ग्रहण कर सकें। अभिषेक जैन ने बताया कि इस दिन करीब 350 लोगों को भोजन कराया गया। वहीं लोगों की प्यास बुझाने के लिए दो बड़े मटकें भी रखें गए हैं जिनमें 24 घंटे ठंडा पानी रहेगा।
33 दिनों से करा रहे भोजन
 स्वयं के खर्च पर अभिषेक और उनका परिवार प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन करा रहा है। लोगों को भोजन कराने में करीब 3 हजार रुपए प्रतिदिन से अधिक खर्च हो रहा है, लेकिन नि:स्वार्थ भाव से भोजन वितरण का यह सिलसिला निरंतर 33 दिनों से जारी है। लॉक डाउन में लोगों को भोजन कराने की बात की जाए तो अभिषेक और उनका परिवार अब तक 7 हजार सेस अधिक लोगों को पेटभर भोजन करा चुका है। मुंबई से प्रयागराज ट्रक में सवार होकर जा रहे जरूरतमंदों को जब गुरुवार को एबी रोड पर भोजन मिला तो उनकी आंखें नम हो गईं। यात्रियों ने बताया कि निरंतर 24 घंटे से सफर कर रहे थे, लेकिन कहीं पर भी खाने को नही मिला। उन्होने अभिषेक के पुनीत कार्य की सराहना की।