9 मरीजों ने कोरोना को दी मात


sanjay sharma
खरगोन, खरगोन के जिला अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों को मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है। जिले के नागरिकों के लिए बड़ी खुषी की बात है कि एक साथ बड़ी संख्या में उपचार के बाद 9 मरीज पाॅजिटिव होने के बाद उनकी दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 15 अप्रैल का काला दिन जब खरगोन में एक साथ 14 मरीजों की पाॅजिटिव रिपोर्ट आई, तो हर एक व्यक्ति के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थी। जिला अस्पताल के आईसोलेषन वार्ड में डाॅक्टरों की निरंतर देख-रेख में इनका उपचार किया गया। इनकी पल-पल की नियमित जांच करते रहे और आवष्यक दवाईयां दी गई। इन सभी मरीजों ने पूर्व में स्वस्थ्य होकर इंदौर से लौटे मरीजों की बातों को ध्यान में रखते हुए हिम्मत नहीं खोई और आज वे स्वस्थ्य हो गए है। हालांकि इन्हें 14 दिनों के लिए कोविड केयर सेंटर बाल षिक्षा निकेतन में रखा जाएगा। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने बताया कि यदि इनके घरों में आईसोलेट होने की पर्याप्त सुविधाएं होगी, तो घर में ही आईसोलेट किया जाएगा। 
इन्होंने कोरेाना को हराने में सफलता पाई
 मंगलवार को डिस्चार्ज हुए मरीजों में अंजुमन नगर की फईन मिर्जा, संजय नगर के डाॅ. अब्दुर सत्तार खान व रषीद खान, अमन नगर के इकबाल खान, तलाई मोहल्ला के जावेद खान, साहकार नगर के अनीसा बी, षाहपुरा के मोहम्मद खत्री, गोगावां की साईदा बी और पिपल्या की हमीदा ने कोरोना को हराने में सफलता पाई। डिस्चार्ज के समय विधायक श्री रवि जोषी, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, सिविल सर्जन डाॅ. राजेंद्र जोषी, सीएमएचओ डाॅ. दिव्येष वर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष डाॅ. पालीवाल व अन्य डाॅक्टर्स व पेरामेडिकल स्टाॅफ भी उपस्थित रहा। सभी ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया।