sanjay sharma
खरगोन, आबकारी विभाग द्वारा जिले में आबकारी व्यवस्था के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिए 16 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के लिए बेहतर नियंत्रण, गश्त, दबीश, रोड़ चेकिंग आदि कार्यों के लिए 10 वाहनों को किराए पर ली जाएगी। किराए पर लिए जाने वाले वाहन सक्षम तथा एमयूव्ही या इससे उच्च क्षमता के होना चाहिए। सहायक आयुक्त आबकारी पराक्रमसिंह चंद्रावत ने बताया कि वाहन किराए पर देने वाले इच्छुक 15 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में टेंडर प्रस्तुत कर सकता है। टेंडर उसी दिन शाम 4 बजे समिति द्वारा खोले जाएंगे।
आबकारी विभाग में किराए पर लिए जाएंगे 10 वाहन