आज से दो घंटे फिर खुलेंगी किराना एवं सब्जी की दुकानें



awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। लॉकडाउन के चलते विगत एक सप्ताह से बंद चली आ रही नगर की किराना दुकान एवं सब्जी मंडी आज बुधवार से पुन्ह दो घंटे के लिए खोले जाने का निर्णय स्थानीय प्रशासन द्वारा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 2 सप्ताह से लॉक डाउन के चलते नगर के बाजार बंद बने हुए हैं वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा किराने एवं सब्जी मंडियों को बंद करने का निर्णय भी लिया गया था मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल में किराना व्यापारीयो के साथ हुई बैठक में आमजन की सुविधा को देखते हुए बुधवार से सभी किराना दुकाने एवं सब्जी मंडी को 2 घंटे के लिए सुबह 8 से 10 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है मंगलवार को सब्जी का विक्रय नगर में हाथ ठेलों के जरिए कराया गया था लेकिन भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने किराना एवं  सब्जी विक्रेताओं यह भी निर्देश दिए कि बाजार में किराना एवं सब्जी खरीदने के लिए आने वाले ऐसे ग्राहकों को दुकानदार  सामान का वितरण नहीं करें जोकि मास्क लगाकर नहीं आए हो एवं सोशल डिस्टेंस इन का पालन नहीं कर रहे हो नगर में फल फ्रूट का विक्रय करने वाले व्यवसाई दुकाने ना खोल कर केवल हाथ खेलों पर ही फल फ्रूट का विक्रय निर्धारित किए गए  समय 2 घंटे के लिए कर सकेंगे सब्जियों का विक्रय पूर्व निर्धारित सब्जी मंडी मुटमुटो माता मंदिर प्रांगण एवं कृषि उपज मंडी परिसर में नगर परिषद कर्मचारियों की निगरानी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराया जाएगा वही बुधवार थे नगर के सभी मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे पूर्व में सभी मेडिकल स्टोर्स को प्रतिदिन ना खोला जाकर नियमानुसार खोला जा रहा था फिलहाल प्रशासन के इस निर्णय से जहां आमजन को फल सब्जी किराने जैसी वस्तुएं खरीदने के लिए राहत महसूस होगी वही कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा कर बेवजह सड़कों पर घूमते भी नजर आएंगे बैठक में बुधवार को हनुमान जयंती के पर्व को लेकर निर्णय लिया गया कि धार्मिक त्योहार को श्रद्धालु भक्तजन अपने अपने घरों में ही पूजा अर्चना के जरिए मनाएं अनावश्यक तौर पर मंदिरों में ना जाकर भीड़ नहीं करें वही क्षेत्र के प्रसिद्ध कटीबरी हनुमान मंदिर बगिया वाले हनुमान जी बाबरी हनुमान मंदिर सहित हनुमान चौराहा स्थित मारकंडेश्वर मंदिरो पर सिर्फ पुजारी पूजा कर सकेंगे कटी बरी हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर लगने वाले विशाल मेले का आयोजन भी स्थगित रहेगा बैठक में एसडीएम नीरज शर्मा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा प्रभारी तहसीलदार कल्पना शर्मा किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोलाराम जैन मुकेश बंसल वासुदेव बंसल नवीन गोयल संजीव गर्ग एवं सब्जी विक्रेताओं के अलावा नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे।