sanjay sharma
खरगोन, कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा 42 दलों का गठन किया गया है, जो लगातार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। दल द्वारा नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कर रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि गुरूवार को जिले के 61 ग्राम पंचायतों में दल पहुंचा और वहां निवास करने वाले नागरिकों को त्रिकटू काढ़ा चूर्ण, संशमनी वटी एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। गुरूवार को दल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 9294 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां तथा 2511 नागरिकों को दवा वितरित की गई। जबकि शहर क्षेत्र में 439 नागरिकों को होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 गोलियां वितरित की गई।
आयुष विभाग नागरिकों को वितरित कर रहा है दवाई व गोलियां