अस्पतालों के प्रवेष द्वार पर ही की जाए स्क्रीनिंग

sanjay sharma
खरगोन,  नाॅनकोविड षासकीय/निजी अस्पतालों के लिए कोविड-19 संदिग्धों /रोगियों के प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देष जारी किए गए है। जारी निर्देष में विभाग के आयुक्त फैज अहमद किदवई ने कहा कि अस्पतालों के प्रवेष द्वार पर ही सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग करें तथा रोगियों के प्रवेष व निकास को नियंत्रित करें। जिन अस्पतालों में एक ही प्रवेष/निकास द्वार है, वहां परिसर के भीतर आगमन व निर्गमन को बेरिकेडिंग करें तथा अस्पताल परिसर में अनिवार्य रूप से सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि समस्त मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को व्यक्तिगत सुरक्षा साधन व सेनिटाईजर उपलब्ध कराने का दायित्व अस्पताल प्रबंधन का होगा। समस्त रोगियों व उनके साथ आए परिजनों को मास्क, रूमाल, गमछा व दुपट्टा आदि से मुंह ढांकने के लिए निर्देष किया जाएं।