बांधवगढ़ महुआ बीनने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला


उमरिया। जिले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर बीट पनपथा में बुधवार सुबह एक व्यक्ति के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया। घटना करीब 6 बजे की बताई जा रही है। बाघ के हमला से व्यक्ति की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक राम सुहावन पिता मिट्ठू बैगा सुबह करीब 6 बजे पनपथा गांव में महुआ बीनने गया हुआ था। बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। बाघ के हमले के बाद गांव वालों शोर किया तो बाघ भाग गया। ग्रामीण का रक्त बहुत बह चुका है। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती किया गया है। मौके पर परिक्षेत्र अधिकारी अमरीश पांड़े, कमलेश नंदा (वनपाल), मिल्लू बैगा, अमराज बैगा, बबलू झारिया (वनरक्षक ) उपस्थित थे।