बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र की सुविधा अब सिर्फ अग्रसेन पार्क जीवीजीगंज मुरैना में उपलब्ध

awdhesh dandotia
मुरैना । मुरैना जिले के नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी बैंकों के ग्राहक सेवा केन्द्र मंगलवार से अग्रसेन पार्क जीवाजीगंज मुरैना में अपनी सेवाऐं देगें। वर्तमान में सभी ग्राहक सेवा केन्द्र षहर के अलग-अलग स्थानों में स्थित है, जिसमें से ज्यादातर एम.एस. रोड़ पर ही संचालित है, जिसके कारण षहर की एम.एस. रोड़ पर लोगों की आवाजाही हो रही है एवं कतार में खडे ग्राहकों द्वारा सोषल डिस्टेसिंग का पालन ठीक तरीके से नही किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देषानुसार अब सभी बैंकों के कुल 23 ग्राहक सेवा केन्द्रों का संचालन आगामी आदेष तक अग्रसेन पार्क जीवाजीगंज मुरैना में किया जायेगा, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, पीएम किसान योजना, गैस सब्सिडी, म.प्र. षासन द्वारा असंगठित मजदूरों का भुगतान तथा अन्य सभी पेंषन योजनान्तर्गत जमा राषि की निकासी की जा सकती है। इस सेवा केन्द्रों  पर पर्याप्त पुलिस बल, पीने के पानी की व्यवस्था व कतार में खड़े ग्राहकों को धूप से बचाव हेतु पर्याप्त छाया की भी व्यवस्था की गई है।