बलाई महासभा ने अपने क्षेत्र में कराया सेनेटाईजर का छिड़काव, लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील



amjad khan
शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्रामीण अंचलों में भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और अब सामाजिक संगठन गांव की सुरक्षा को लेकर प्रवेश मार्ग को बंद करने के साथ ही सेनेटाईज भी करा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया ने अपने क्षेत्र में संगठन की ओर से सेनेटाईजर का छिड़काव कराया। इसीके साथ गांव के लोगों से अपने घरों में ही रहने का अनुरोध किया और बार-बार हाथ धोने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात भी कही। वहीं बामनिया ने अपने संगठन के पदाधिकारियों से भी अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र को सेनेटाईज करें और लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहें। 
कोरोना फाइटर टीम का किया गठन
 कोरोना वायरस की रोकथाम और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी नगरीय क्षेत्रों में अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर विवेककुमार द्वारा वार्ड स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कोरोना फाइटर टीम का गठन किया गया है।
टीम में एक शासकीय अधिकारी को नोडल नियुक्त करते हुए राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को सम्मिलित किया गया है। टीम के सदस्यों के सहयोग और प्रशासन के समन्वय से आपात स्थिति में क्षेत्र विशेष में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा और हॉट स्पॉट घोषित होने की स्थिति में सील किए गए क्षेत्रों के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इसी अनुक्रम में नगरीय क्षेत्र शुजालपुर के लिए कोरोना फाइटर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण तीन चरणों में सामुदायिक भवन शुजालपुर में आयोजित किया गया। शासकीय नोडल अधिकारियों को गत दिवस प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहीं सर्वे कार्य
 कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की ड्यूटी घर-घर जाकर सर्वे कार्य में लगाई गई है। घर-घर जाकर कार्यकर्ता पता लगाती हैं कि कोई व्यक्ति बाहर से तो नही आया। किसी को सर्दी खांसी जैसे लक्षण तो नही हैं,  कोई बाहर से आए व्यक्ति के संपर्क में तो नही आया। इन बातों का पता करने के साथ कोरोना के बचाव के तरीके भी बता रही हैं। परियोजना मोमन बड़ोदिया के अंतर्गत आने वाले गांव डांगिचा की कार्यकर्ता साधना चौहान, सहायिका राधाबाई, आशा सहयोगिनी सुनीता धवारी के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य जांच और सर्वे का कार्य किया जा रहा है।