khemraj mourya
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने आज मंडल अध्यक्षों से जूम एप के माध्यम से संगठनात्मक चर्चा की इस चर्चा में भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने मंडलों में बूथ समितियों की बूथ संयोजक, ग्राम केंद्र/नगर केंद्र के पालक एवं संयोजक,मित्र के मोबाइल नंबर सूची एकत्रित कर सूची जिले को प्रेषित करें एवं अपने-अपने मंडलों में लगने वाले हाट बाजार आदि की सूची भी बनाएं भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों से बाहर के प्रदेशों में फसे हुए मजदूर जो किसी अन्य राज्य में लोकड़ाऊंन के कारण फंस गए हैं उनकी भी सूची एकत्रित करें एवं उनके खाता नंबर की जानकारी अति शीघ्र जिले को प्रेषित करें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाहर से फंसे हुए मजदूरों को संबल देने के लिए योजनाओं को संचालित करने वाली है इसलिए जानकारी अति शीघ्र प्रेषित करें।
सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में निवासरत जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करें ग्राम पंचायत की स्थानीय समितियों की सूची भी एकत्रित करना है साथ ही अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री केयर में अपने-अपने मंडलों से सहयोग राशि भी जमा कराने का कार्य करें मंडलों में निवासरत जरूरतमंद गरीब व पिछड़े परिवारों को इस महामारी के समय जहां भी आवश्यकता हो उनकी यथासंभव मदद करने का पूरा प्रयास करें भाजपा के मंडलों द्वारा सभी मंडलों में मोदी किचन के माध्यम से भी यह कार्य किया जा रहा है उसकी भी जानकारी कृपया कर प्रतिदिन जिले को प्रेषित करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जूम एप के माध्यम से की मंडल अध्यक्षों से चर्चा