awdhesh dandotia
मुरैना। काजोनी घाटी सबलगढ़ में स्थापित भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा को गत दिवस कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया है, जिसको लेकर पूरे जिले में काफी आक्रोश व्याप्त है, वहीं इस घटना को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जौरा के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह सिकरवार ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की है, तथा शासन प्रशासन सहित मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव से मांग की है कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को खण्डित करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जावे तथा ऐसे दुराचारियों पर सख्त कार्यवाही की जावे।
भगवान परशुराम की प्रतिमा खण्डित करने वालों की हो तुरंत गिरफ्तारी : भानुप्रताप सिंह