भिंड से लौट रही मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 

16 लोग घायल, दो की हालत गंभीर 
khemraj mourya
शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के शिवपुरी पिछोर रोड़ पर पलक ढाबा के पास कल सुबह एक मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 16 मजदूर घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें शिवपुरी रैफर कर दिया। बताया जाता है कि उक्त सभी मजदूर मजदूरी करने भिंड गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह मजदूर फसकर रह गए थे, जो बिगत रात्रि भिंड से एक पिकअप वाहन में सवार होकर खनियांधाना के ओढ़ी गांव आने के लिए निकले थे। तभी यह हादसा घटित हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। 
जानकारी के अनुसार खनियांधाना के ओढ़ी गांव के करीब 16 मजदूर भिंड में मजदूरी करने के लिए गए थे। बिगत रात्रि उक्त सभी मजदूर रघुवीर आदिवासी, हरिकिशन आदिवासी, राजेश आदिवासी, रमेश आदिवासी, सत्यम आदिवासी, महेंद्र आदिवासी, शंकूलाल आदिवासी, प्रहलाद आदिवासी, अर्चना आदिवासी, नीलम आदिवासी, रेखा आदिवासी, रश्मी आदिवासी, सुरेश आदिवासी, राजू आदिवासी, सरस्वती आदिवासी, कैलाश आदिवासी पिकअप क्रमांक एमपी 30 जी 0843 में सवार होकर भिंड से ओढ़ी गांव आने के लिए निकले। कल सुबह करीब 4 बजे उक्त वाहन पलक ढ़ाबा के पास पहुंचा तभी चालक की लापरवाही से लोडिंग अनिंयत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। इस घटना में सभी 16 मजदूर घायल हा गए। जिनमं से राजशे आदिवासी और एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुइ है। जिन्हें शिवपुरी रैफर किया गया है।