बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का गृह मूल्यांकन होगा 

कलेक्टर ने जारी किए आदेश 
khemraj mourya
शिवपुरी। राज्य शासन के आदेश के बाद कलेक्टर अनुग्रह पी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायरसेकेण्डरी एवं अन्य मुख्य परीक्षाओं की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के केन्द्रीयकृत मूल्यांकन करने के आदेश को वापस ले लिया है। कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप उत्तर पुस्तिकाओं का गृह मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों के गृह मूल्यांकन कराए जाने की मांग की थी। उनका कहना था कि इससे शिक्षकों का जीवन संकट में पड़ सकता है। 
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में अवगत कराया गया है कि इस हेतु केआर चौकीकर संयुक्त कलेक्टर को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है तथा मूल्यांकन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय जिला उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी को निर्देशित किया जाता है कि वह मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में गृह मूल्यांकन हेतु आवश्यक कार्रवाई करें तथा इस कार्रवाई से उन्हें अवगत कराएं। मूल्यांकन कार्य में संलग्र समस्त आधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रखते हुए मूल्यांकन की कार्रवाई करेंगे।