दीपक शर्मा की तीसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव


समीर और उसके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आना शेष 
khemraj mourya
शिवपुरी। दुबई से लौटकर शिवपुरी पहुंचे दीपक शर्मा की पहली रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद शहर में कफ्र्यू लगा दिया था। लेकिन दूसरी रिपोर्ट बीते दिनों उसकी निगेटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग ने चेन की सांस ली थी और उसके बाद से ही शहर में लगे कफ्र्यू में डील दे दी गई थी। साथ 31 मार्च को कफ्र्यू हटा दिया गया था और कल उसकी तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई। दीपक पूर्ण रूप से स्वस्थ् भी हो चुका है। जिसके कुछ चैकअप और किए जाएंगे और आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा का कहना है कि दीपक की पहली रिपोर्ट आने के साथ ही डॉक्टर उसके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे और लगातार वह उसे रिकवर करने के हर संभव प्रयास में लगे हुए थे। लेकिन उसका दूसरा टेस्ट आने से पूरी टीम काफी खुश थी और आज जैसे ही उसका तीसरा टेस्ट आया तो डॉक्टरों की टीम और दीपक के पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्री शर्मा का कहना है कि शिवपुरी शहर अब खतरे से बाहर है। जबकि खनियांधाना के समीर की और उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच आनी शेष है और सभी डॉक्टर इन जांचों का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि उन सभी लोगों की जांच भी निगेटिव रहेगी।