दिनदहाड़े युवक को मारी गोली गोली मारकर युवक फरार


awdhesh dandotia
मुरैना। पोरसा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तालाब रोड के बगल से ग्राहक सेवा केंद्र क्योस्क सेंटर पर होतम सिंह उर्फ रिंकू राजपूत  बैंक का काम कर रहा था तभी मंगलवार को लगभग 12:30 बजे ग्राहक सेवा केंद्र पर एक लड़का उम्र लगभग 27 वर्ष एक छोटे बच्चे उम्र 7 साल के साथ आया और कहां मेरा जीरो का खाता बैलेंस चेक कर दो इस पर होतम सिंह ने  कहा की लाइन लगी है लाइन लगाकर आओ तो वह  बहस करने लगा और गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। होतम सिंह ने बताया कि धमकी देने के  बाद लगभग 2:00 बजे फिर ग्राहक सेवा केंद्र पर  दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आये जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष की थी। उनमें से एक व्यक्ति ने 315 बोर का कट्टा निकालकर  जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया जो गोली बैंक के शटर में निकलती हुई दाहिने पैर के पंजे में लगी और वहीं पर गिर पड़ा। गोली मारने के बाद सभी मोटरसाइकिल से तालाब रोड की तरफ भाग गए।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।