दोस्त के साथ ताश खेलते-खेलते हो गया कोरोना संक्रमित, इलाज शुरू 

कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 13, लगातार चल रहा सर्वे। 
awdhesh dandotia
मुरैना। कोरोना संक्रमित एक और मरीज मंगलवार को मिल गया है। लेकिन चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि जो नया मरीज सामने आया है वह पहले से ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में आइसोलेट कर लिया था और वह दुबई से आए युवक का ही मित्र होकर उसी के मौहल्ले में ही रहता था।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हो गई है। मंगलवार को आईं जांच सेंपल रिपोर्टों में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है। कलेक्टर प्रियंकादास ने बताया कि जो नया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है वह वार्ड क्रमांक 47 का ही रहने वाला है और जो युवक दुबई से लौटकर आया था उसका मित्र है। यह युवक दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित के साथ ताश खेलता था। इसी दौरान शायद वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया। लेकिन यह व्यक्ति पहले से ही अस्पताल में आइसोलेट है क्योंकि जैसे ही दुबई से आया युवक व उसकी पत्नि कोरोना पॉजिटिव मिले तभी स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए सभी लोगों को अस्पताल ले आया था। इनके साथ ताश खेलने वाले अन्य लोगों का भी सेंपल जांच के लिए गया था लेकिन वे सभी निगेटिव आए हैं। अब प्रशासन नए पॉजिटिव युवक के परिजन को अस्पताल में लाकर उनके सेंपल जांच के लिए भेज रहा है ताकि यह पता चल सके कि उनमें कोरोना संक्रमण है या नहीं। यहां बता दें कि वार्ड क्रमांक 47 पहले से ही नो मूवमेंट जोन घोषित है। वहां आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके अलावा इस पूरे वार्ड को सेनेटाइज भी कराया गया है। 
72 सेंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार : 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सेंपल भेजे जा रहे हैं। जिन व्यक्ति को जरा भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसके सेंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग अभी तक कुल 138 सेंपल जांच के लिए भेज चुका है। इनमें से 66 की रिपोर्ट आई है। जिनमें 13 पॉजिटिव व 44 निगेटिव मिलेे हैं। 9 रिपोर्ट ऐसी हैं जो स्पष्ट नहीं है। इसलिए इन 9 लोगों के लिए सेंपल फिर से भेजे गए हैं। इस तरह कुल 72 सेंपलों की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है।