एसडीएम का निर्देश दुकानदारों ने डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए बनाये गोल घेरे

युवाओं ने दिये मास्क व सेेनेटाइजर



awdhesh dandotia
मुरैना/जौरा। एसडीएम नीरज शर्मा के निर्देश पर सोशल डिस्टेसिंग के पालन में दुकानदारों ने एनामिल पेंटस से गोल घेरे बनाए। 10 अप्रैल को जौरा नगर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती के साथ कराने को लेकर एसडीएम नीरज शर्मा, टीआई नरेन्द्र शर्मा ने दिखाई सख्ती का दुकानदारों द्वारा तत्काल पालन किया सफेद चौक से बनाए गोल घेरे रेड कलर से बनाए गए। शुक्रवार को एसडीएम एवं टीआई द्वारा 8 बजे से 10 बजे तक किराना, दूध, सब्जी लेने आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के महत्व को भ्ी समझाया। साथ ही 10 बजे के बाद बेवजह सडकों, गली, मौहल्लों में नहीं निकलने की व घरों में ही रहने की समझाईश दी। शुक्रवार को ही नगर के युवा समाजसेवियों अनुराग जिंदल, दीपक सिंघल ने एसडीएम नीरज शर्मा को दिन रात क्षेत्र में डयूटी कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मास्क एवं सेेनेटाइजर देते हुए कहा कि कोराना योद्धा अधिकारी, कर्मचारियों के लिए आवश्यकतानुसार नि:शुल्क सामान उपलब्ध कराते रहेंगे। उक्त लोग आमजनों को लागत मूल्य पर मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करा रहे है।